Thursday , December 19 2024

शादी के सवाल पर सलमान खान ने आखिर क्यों कहा ‘बच्चे चाहिए लेकिन मां नहीं’

सलमान खान भले ही 57 के हो गए हैं, लेकिन बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर माने जाते हैं. दबंग खान का क्रेज ऐसा है कि उनके फैंस उनकी होने वाली दुल्हनिया को लेकर बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

सलमान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जब उन्होंने कहा था कि ‘बच्चे चाहिए लेकिन मां नहीं’. इंटरव्यू के दौरान मुस्कुराते हुए सलमान ने अपने दिल की बात कह डाली थी. एक्टर ने कहा था कि ‘मैं बच्चे चाहता हूं लेकिन बच्चे मां के साथ आते हैं. मैं मां नहीं चाहता, लेकिन उन्हें तो मां चाहिए. उनकी देखभाल के लिए मेरे पास पूरा गांव है.

आगे उन्होंने कहा “हो सकता है कि मैं कुछ ऐसा करूं जिससे सबके लिए कुछ अच्छा सिचुएशन हो’.सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही हैं. इन दिनों मॉडल यूलिया वंतूर के साथ डेटिंग की भी खबरें आती रहती हैं.

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...