Thursday , December 19 2024

ट्विंकल खन्ना की बेटी नहीं हैं किसी हॉट एक्ट्रेस से कम, देती हैं कई एक्ट्रेस को मात

 राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना तो आए दिन चर्चा में रहती है  छोटी बेटी रिंकी खन्ना कम ही नजर आती हैं.रिंकी ने डीनो मोरिया के साथ ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से डेब्यू किया था. रिंकी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.

उन्होंने कुछ ही फिल्मों के बाद बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी.  नाओमिका सरन , जिसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर लोग मान रहे हैं कि आने वाले वक्त में बड़ा धमाल कर सकती हैं. 

नाओमिका सरन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. नाओमिका को देख लोगों को डिंपल कपाड़िया की ‘बॉबी’ वाली मासूमियत नजर आती है. नाओमिका भले ही फिल्मी फैमिली से हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं. 

 तुलना मम्मी रिंकी से कम बल्कि नानी डिंपल कपाड़िया से अधिक करते हैं. नाओमिका की आंखें भी अपनी नानी डिंपल की तरह गहरी और खूबसूरत हैं. 

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...