Thursday , December 19 2024

गृहमंत्री अमित शाह से मिले पांड्या ब्रदर्स, फोटो शेयर कर कहा धन्यवाद

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी मौजूद थे। हार्दिक ने खुद अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
 हार्दिक ने लिखा “आपके साथ कीमती समय बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने का शुक्रिया। अमित शाह जी आपके साथ मुलाकात गर्व और सम्मान की बात है।”

वह आयरलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा वनडे टीम में भी उनकी वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है।हार्दिक उनसे मिलने की खुशी को छुपा नहीं पाए थे।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ”KGF-3।” इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा। फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और लोकेश राहुल के टीम में होने के बावजूद उन्हें उपकप्तान बनाया गया है, जबकि टी20 टीम की कप्तानी भी उन्हें ही दी गई है। वनडे और टी20 में रोहित के बाद हार्दिक कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं। शक्तिराज सिंह

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...