Thursday , December 19 2024

‘हाथों में बंदूक और घाव से भरा बेखौफ चेहरा’, सिंघम अगेन से सामने आया करीना का दमदार लुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी पॉपुलर फ्रेंजाइजी फिल्म ‘सिंघम’ की तीसरा पार्ट ‘सिंघम 3’ लेकर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी धीरे-धीरे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ के स्टार्स के लुक रिवील कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही फिल्म से ATS चीफ वीर सूर्यवंशी अक्षय कुमार का लुक रिवील किया गया था। रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अब करीना कपूर की भी एंट्री हो गई है। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदार का नाम रिवील कर दिया गया है।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपने किरदार से रुबरुह करवाया है। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि ‘आज मैं आप सभी को सिंघम की सबसे बड़ी ताकत से मिलवाने जा रही हूं। इसका नाम है अवनी बाजीराव सिंघम। चेहरे पर जख्म और हाथों में बंदूक ताने नजर आईं करीना का काफी इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है।

करीना ने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा, ‘हमने सबसे पहले साल 2007 में काम किया था, 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिनमें गोलमाल रिटर्नस, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्नस शामिल है। वहीं अब अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम सिंघम अगेन है।16 साल से हम एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला। बेबो अभी भी स्वीट, सिंपल और मेहनती है।

बता दें कि, ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है। यह ‘सिंघम’ फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी हैं। ‘सिंबा’, ‘सिंघम’, ‘सिंघम 2’ और ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हैं। ‘सिंघम अगेन’ में सिंबा यानी रणवीर सिंह और वीर सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार, सिंघम अजय देवगन के साथ मिलकर मुकाबला करते नजर आएंगे। ‘सिंघम अगेन’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी।

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...