Thursday , December 19 2024

‘मुन्ना भाई 3’ की कहानी पर काम कर रहे राजकुमार हिरानी, कहा- मैं और संजू चाहते हैं एक और फिल्म…

फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ सहयोग किया। राजकुमार ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘मुन्ना भाई’ भी शामिल है। 2003 में राजकुमार ने अपनी प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ बनाई, जिसके जरिए उन्होंने मुन्ना भाई यानी संजय दत्त और सर्किट यानी अरशद वारसी को दर्शकों के सामने पेश किया। दो फिल्मों के बाद दर्शकों को तीसरी किस्त का इंतजार है, जिस पर राजकुमार ने बड़ा अपडेट दिया है।

संजय और अरशद की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की साझेदारी और कहानी की बदौलत यह फिल्म आज तक दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। निर्माताओं ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सीक्वल के साथ दर्शकों को गुदगुदाना जारी रखा। 2006 में संजय और अरशद ने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में मुन्ना और सर्किट की अपनी भूमिकाओं को दोहराया और ‘गांधीगिरी’ दिखाते हुए दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे। वहीं दर्शक अब बेसब्री से फिल्म की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्ना भाई 3’ बनाने की ओर इशारा किया।

राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्ना भाई 3’ बनाने की बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के साथ मेरा संघर्ष यह है कि पहली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं और मेरे पास अब पांच आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं उन दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच पाया तो तीसरी फिल्म नहीं बना पाऊंगा। मेरे पास एक कहानी है, जिसे बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ कहानियां पुरानी हो जाती हैं, इसलिए समय ही बताएगा।

राजकुमार हिरानी ने आगे कहा कि मेरी संजू (संजय दत्त) अक्सर बात होती रहती हैं। वे कहते हैं कि एक और कहानी बनानी चाहिए। अभी यह ‘डंकी’ खत्म हुई है तो अब मैं अपनी पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है, पर कब वह मुझे अभी नहीं पता। वहीं अब फिल्म निर्माता की इस बात के बाद से दर्शकों के दिल में एक बार फिर फिल्म की तीसरी किस्त को लेकर उम्मीद जाग गई है।

वहीं बात करें राजकुमार हिरानी की हाल ही में रिलीज हुई ‘डंकी’ के बारे में तो फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी के जरिए निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...