Thursday , December 19 2024

Malaika Arora ने किया शो ‘मूव इन विद मलाइका’ में बड़ा खुलासा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा  इन दिनों अपने ओटीटी शो ‘मूव इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में हैं. इस चैट शो में मलाइक के सामने फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे बतौर गेस्ट शिरकत करते हैं.
वह शो का हिस्सा बन मलाइका अरोड़ा से सवाल भी करते नजर आते हैं.  मलाइका शो के दौरान भारती से ट्रोल होने को लेकर बातीचत करती नजर आ रही हैं. भारती सिंह भी मलाइका को ट्रोल करने वालों की क्लास लगाती दिखाई दे रही हैं.
मलाइका अपने इस शो के दौरान मेहमानों के सामने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़े कुछ एक्सपीरियंस भी शेयर करती हैं. इस बार भारती से मलाइका ट्रोल करने वालों को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
मलाइका को कमेंट में लिखा, ‘इस उम्र में आप किस तरह के कपड़े पहनती हैं ? ये सुनकर भारती सिंह कहती हैं, तुम क्या इनके बाप लगते हो, उनकी बॉडी उनका मन जो वो पहने. यार ना पतले लोगों को, ना मोटे लोगों को छोड़ते हो, तुम लोगों के पास कोई काम नहीं है क्या. तुम बिल्कुल वेल्ले हो क्या?’ 

 

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...