लखनऊ। (Lucknow Fire) राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र के राजा बाजार में शनिवार शाम कार की रिपेयरिंग के दौरान तेज धमाके के बाद चार मंजिला घर में आग लग गई। हादसे में मकान मालिक वकील अनिल समेत पांच परिवारों के 20 लोग फंस गए। अनिल व उनका बेटा अरविंद आग से झुलस गए। सूचना पर अग्निशमनकर्मियों के साथ पहुंचे एफएसओ चौक पुष्पेंद्र ने राहत कार्य शुरू किया। अग्निशमनकर्मियों ने फंसे परिवारों को निकाला और चार दमकल से सवा घंटे में आग पर काबू पा लिया। कार मरम्मत के दौरान हुए धमाके से आग लग गई। आग से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए और मकान में बच्चे समेत 20 लोग फंस गए। दमकल ने घोषणा कर सभी को छत पर भेजा और हाइड्रोलिक की मदद से बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया। (Lucknow Fire) आग से झुलसे दोनों लोगों का इलाज चल रहा है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही चौक, हजरतगंज समेत अन्य स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। देखते ही देखते लपटें तेज हो गई व धुआं पूरे मकान में भर गया था। अंदर फंसे लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार मचाने लगे। धुआं भरने के कारण दमकल कर्मी सीढ़ियों से भी नहीं जा सकते थे। ऐसे में आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए घोषणा कर सभी को छत पर जाने के लिए कहा गया। (Lucknow Fire)
एफएसओ ने बताया कि गलियों में बड़ी गाड़ी नहीं जा सकी थी। इसके चलते छोटी गाड़ी को भेजा गया। इसके बाद पाइप को जोड़कर आग पर काबू पाया गया। बाजारखाला के टिकैतगंज में समोसा बनाते वक्त आरके स्वीट हाउस में आग लग गई। आग की चपेट में आकर कारीगर अजय कुमार झुलस गए। किसी तरह चीख पुकार मचाते हुए वह बाहर भागे। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को फोन किया गया। कुछ ही देर में चौक फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक अगर एलपीजी सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की चपेट में आकर अजय का हाथ और चेहरा झुलस गया। (Lucknow Fire)
अग्निशमनकर्मियों की दो टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। पहली टीम घर में लगी आग बुझाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम सीढ़ी के सहारे घर की दूसरी मंजिल पर पहुंची और खिड़कियां तोड़कर धुआं बाहर निकाला। घर में फंसे आठ बच्चों को गोद में लेकर अग्निशमनकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। चौक एफएसओ ने बताया कि मकान की दूसरी मंजिल पर इतना धुआं भर गया कि वहां फंसे लोगों व अग्निशमनकर्मियों को सांस लेने में समस्या होने लगी। इस कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। वहीं, झुलसे पिता-पुत्र को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौक एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मकान मालिक अरविंद ग्राउंड फ्लोर पर अपनी कार की रिपेयरिंग कर रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ। धमाका एलपीजी में हुआ या फिर कार में ये कंफर्म नहीं है। पिता-पुत्र जख्मी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Lucknow Fire)