(Lucknow News) लखनऊ में शुक्रवार को कपूरथला, गोमतीनगर, रजनीखंड सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत लेसा जर्जर तार व पोल बदलने का काम करेगा। (Lucknow News) इससे शहर की लगभग दो लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। कपूरथला उपकेंद्र शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इससे सेक्टर-ए, बी, ई, एफ, अलीगंज, प्रगति बाजार, चंद्रलोक, रविन्द्र गार्डेन, फत्तेपुर, चांदगंज सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। वहीं गोमतीनगर के पत्रकारपुरम, विनयखंड-एक, तीन, चार में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। विश्वास खंड-तीन में दोपहर दो से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। (Lucknow News)
ये भी पढ़ें- Guru Gorakhnath Swasthya Seva Yatra 4.0 का शुभारम्भ
विभूतिखंड में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे पीएचडी चैम्बर, सीआईआई, आईआईए प्रभावित रहेगा। लाप्लास उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इससे जल निगम ऑफिस, राणा प्रताप मार्ग, नेशनल पीजी कॉलेज, चिरैय्या झील तिराहा, रोहित हाउस, निलेश रस्तोगी बिल्डिंग, रॉयल कैफे, सेवा चिकेन, शाहनजफ रोड सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। रतनखंड उपकेंद्र के रतनखंड, शारदा नगर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। वृंदावन डिवीजन के ओमेक्स उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। मानसरोवर उपकेंद्र और रजनीखंड उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। (Lucknow News)
ये भी पढ़ें- पदोन्नति के विरोध में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन