लखनऊ। (Crime News) बलात्कार के आरोपी एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव सस्पेंड हो गए हैं। राहुल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। गोमतीनगर थाने में यूपी पुलिस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर रेप व गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था।पीड़िता छात्रा ने अपनी शिकायत में एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर कई आरोप लगाए थे। (Crime News) छात्रा का आरोप का था कि कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। राहुल ने छात्रा को होटल ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके के साथ रेप किया। अश्लील फोटो खींच ली। इसके बाद अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद राहुल ने उसका जबरन गर्भपात करवाया। परेशान पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराया। मुकदमे के बाद शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए अब राहुल को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फुटेज व अन्य डिटेल जुटाने की में जुटी है। (Crime News)
चार होटलों में किया रेप
लखनऊ के चार बड़े होटलों में राहुल श्रीवास्तव ने उसके साथ रेप किया है। वाराणसी और दिल्ली में एक होटल में पीड़िता को ले गये। पीड़िता का आरोप है कि बहाने से नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। रेप उसकी अश्लील फोटो ले ली। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया।
2018 से दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में दर्ज करवायी शिकायत में बताया था कि वह यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान साल 2018 में राहुल श्रीवास्तव के संपर्क में आई थी। राहुल श्रीवास्तव ने उसे सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने के बहाने एक होटल में बुलाया, जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो भी क्लिक कर लिए गए। उन फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार रेप किया गया।
अप्रैल 2023 में पीड़िता का हुआ था अबॉर्शन
पीड़िता ने बताया कि 2023 में राहुल श्रीवास्तव के जरिए मेरी प्रेग्नेंसी भी हुई थी, जिसके बाद राहुल श्रीवास्तव ने अप्रैल 2023 में मेरा अबॉर्शन भी करा दिया था। पीड़िता ने कहा कि अब राहुल श्रीवास्तव हर आरोप को डिनाई करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरे पास सारे सबूत हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि डीजीपी साहब से बात हुई थी, तब उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में डीजीपी और एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया था। पीड़िता ने राहुल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। इनके खिलाफ शिकायत करने के बाद पीड़िता को सुरक्षा भी दी गई थी।
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ASP राहुल के खिलाफ 6 जनवरी को केस दर्ज हुआ था। उनके खिलाफ रेप के अलावा जबरन अबॉर्शन करवाने और आपराधिक धमकी देने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पीड़िता UPSC की तैयारी करती है। और उन्होंने दावा किया है कि ASP के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों के सबूत भी हैं। पीड़िता ने अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित महिला पिछले तीन महीने से कार्रवाई की मांग कर रही थी। लेकिन सोशल मीडिया पर घटना के बारे में लिखने के बाद केस दर्ज किया गया। FIR में कहा गया है कि आरोपी ASP ने पीड़ित महिला के साथ कई सालों तक यौन उत्पीड़न किया और जब अप्रैल 2023 में वो प्रेग्नेंट हो गईं तो जबरन अबॉर्शन करवाया। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि ASP ने उनके प्राइवेट वीडियोज़ भी बनाए थे और उन वीडियोज़ का इस्तेमाल धमकाने के लिए कर रहे थे। करीब 5 साल पहले UPSC की तैयारी के दौरान पीड़िता ASP के कॉन्टैक्ट में आई थीं।
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी ने बताया कि एक पीड़िता की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुरानी घटना का जिक्र करते हुए घटना के बारे में बताया है। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने राहुल श्रीवास्तव पर रेप करने का आरोप लगाया है। तहरीर में राहुल के अलावा अन्य लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। FIR बीती रात दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक धारा भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें राहुल श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मानिनी श्रीवास्तव, सौरभ, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। (Crime News)