लखनऊ। (Mallika Rajput Suicide) सुल्तानपुर जनपद में स्थानीय गायिका विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (35) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। गायिका का शव मंगलवार को कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले में स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। मल्लिका राजपूत की मौत के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। (Mallika Rajput Suicide)
मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने कहा कि घटना कब हुई इस बारे में उन्हें पता नहीं चल सका। क्योंकि घर के सभी लोग अपने अपने कमरे में आराम कर रहे थे। कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। (Mallika Rajput Suicide)
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (35) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिंगर का शव मंगलवार को कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले में स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। मल्लिका राजपूत की मौत के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस को शुरुआत जांच में गृह कलह का मामला सामने आया है, जिसके चलते विजय लक्ष्मी ने सुसाइड कर लिया। कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड का ये पूरा मामला है। जहां पर एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत पेशे से अभिनत्री व गायिका भी थी। इसके बाद पुलिस भी अब अपने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। मल्लिका यू ट्यूबर भी थीं, उन्होंने मुंबई में प्रदीप शिंदे जनार्दन से शादी की थी और वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था। बता दें कि मल्लिका ने कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं।
पुलिस ने इस मामले में गायिका के परिजनों से भी बात की है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह का मामला सामने आया है। पुलिस ने घरवालों से जानकारी लेने के बाद मल्लिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना के कारणों और हालात का गंभीरता से परीक्षण कर रही है। वहीं, गायिका की मौत की जानकारी से उनके प्रशंसकों में गहरी निराशा और शोर है।
मल्लिका ने कंगना रनौत के साथ भी किया था काम
बता दें कि मल्लिका राजपूत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ भी काम किया था। वे कंगना के साथ रिवाल्वर रानी फिलम में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। हालांकि मल्लिका को सिंगर शान के म्यूजिक एल्बम यारा तुझे से नेम और फेम मिला था। मल्लिका ने इनके अलावा भी कईं सीरीज, एल्बम्स और सीरियल में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया था।
मल्लिका ने राजनीति में भी आजमाया था हाथ
मल्लिका राजपूत ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। वे बीजेपी में शामिल हुई थीं। हालांकि साल 2018 में रेपिस्ट का समर्थन करने का आरोप लगाकर पार्टी को अलविदा कह दिया था। वहीं जब मनोरंजन जगत और फिर राजनीति में भी करियर उड़ान नहीं भर सका तो मल्लिका का झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया था। उन्होंने कपाली महाराड से गृस्थन संन्यास की दीक्षा ली थी।
मल्लिका का परिवारवालों से हुआ था विवाद
वहीं अब मल्लिका की सुसाइड से हर कोई हैरान है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एर्ट्रेस का अपने परिवारवालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस को भी बुलाया गया था। उस वक्त पुलिस ने मामला सुलझा दिया था लेकिन फिर रात में मल्लिका ने क्यों सुसाइड की ये सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है।