Wednesday , March 12 2025
Chief Minister Yogi Adityanath Fleet Vehicle Accident
Chief Minister Yogi Adityanath Fleet Vehicle Accident

Lucknow News: सीएम की फ्लीट का एक्सीडेंट, पांच पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल

लखनऊ। (Lucknow News) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट लखनऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरपोर्ट से लौटते समय कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। हादसे में पांच पुलिसकर्मी, छह आम नागरिक घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। कार हादसे पर जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान आया है। (Lucknow News) उन्होंने बताया कि अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ। सुरक्षा में जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं। डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों का लोहिया और 6 का केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Lucknow News)

ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती है जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई।घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

सीएम योगी की फ्लीट (CM Fleet Vehicle) के एंटी डेमो वाहन टाटा सूमो अनियंत्रित होकर अर्जुनगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी की टक्कर दो कारों से हुई। जिससे 6 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर सहित अन्य अधिकारी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे थे।

सामने कुत्ता आने से हुआ एक्सीडेंट
बताया जा रहा है कि देर शाम लगभग 8 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट एयरपोर्ट से कालीदास मार्ग स्थित आवास जा रही थी। फ्लीट में सबसे आगे चल रही इंटरसेप्टर ने सड़क पर कुत्ता आने की जानकारी वायरलेस जारी की। पीछे चल रही एंटी डेमो वाहन इससे पहले की सतर्क होता कुत्ता सामने आ गया और गाड़ी का एक पहिया उस पर चढ़ गया। इसके बाद टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दो कारों से जा टकरायी। इससे कार में बैठे लोग घायल हो गए। पास में ही खड़ी एक महिला, उसकी बेटी और एक पुलिसकर्मी सहित छह लोग टाटा सूमो की चपेट में आ गए। गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई। पुलिस की गाड़ी से दुर्घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया. पहले घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से फर्स्ट एड के बाद सभी को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। एंटी डेमो टाटा सूमो में बैठे पुलिसकर्मियों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हुए घायल
एक्सीडेंट में एंटी डेमो वाहन में बैठे पीएसी के सिपाही ड्राइवर राम सिंह, हेड कांस्टेबल मो. सलीम, सिपाही विजय प्रताप, शिवम यादव घायल हुए हैं। इसके अलावा एक सिपाही विजय कुशवाहा भी घायल हुआ है। कार सवार एक ही परिवार के मुस्तकीम, पत्नी शहनाज, बेटी अक्शा (6), भांजा खालिद, हसनैन (डेढ़ साल), सड़क के किनारे खड़ी सुशीला व उनकी बेटी प्रिया (14) और कार्तिक त्रिपाटी (14) घायल हुए हैं. सिपाही विजय कुशवाहा (25) और प्रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सपा प्रमुख ने हादसे को अनाथ पशुओं की समस्या से जोड़ा
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए। जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया है कि डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। कुछ दूरी पर खड़े वाहनों से एंटी डेमो कार टकराकर पलट गई। हादसे को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अनाथ पशुओं की समस्या से जोड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज खुद मुख्यमंत्री का काफिला हादसे का शिकार हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने पर उन्होंने चिंता जताई।

सपा प्रमुख ने कहा छुट्टे पशुओं की समस्या उत्तर प्रदेश की कड़वी सच्चाई है। उम्मीद है कि अब बीजेपी सरकार की आंख खुल गई होगी। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जिंदगी के सवाल में जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने का वादा किया था. जीवन पर बन आती है तब पता चलता है। आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी खुद की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। इसलिए बीजेपी को हादसे से सबक लेना चाहिए।

वहीं इस हादसे को लेकर ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती हैं, जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

Check Also

आज योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी

योगी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *