Saturday , April 19 2025

हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका,सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल, मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में ज्वाइन की कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से पहले जहां नेताओं का पहला बदलने का सिलसिला जारी है तो वही आज हरियाणा में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में एक बड़ा झटका लगा है, हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं,, बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा दी बताया जा रहा था कि बीजेपी सांसद लंबे समय से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे थे

किसानों की बात हो महिला पहलवानों के विरोध हो, इन सबको लेकर वह अपनी पार्टी से नाराज थे जिसको लेकर उन्होंने आज रविवार को भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया,, अपनी ही पार्टी से नाराजगी को लेकर बताया जा रहा था की बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह का टिकट कटने वाला था उससे पहले ही बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला कर लिया, बृजेंद्र सिंह ने अपने इस्तीफा में लिखा, ‘मैंने मजबूर होकर राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं.’ बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं और उनके परिवार का कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार बृजेंद्र सिंह का टिकट काटने का खतरा बना हुआ था. इसके अलावा जेजेपी गठबंधन की वजह से भी चौधरी बीरेंद्र सिंह का परिवार बीजेपी से नाराज चल रहा था. बृजेंद्र सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीति में एंट्री मारी थी. इस दौरान उन्होंने चुनावी भाषण के दौरान कहा था कि वह भाई-भतीजावाद की उपज नहीं हैं.

वह हरियाणा आइकन छोटू राम के परपोते हैं. पिछले साल बृजेंद्र सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/pallavi-patel-will-contest-the-lok-sabha-elections-from-the-seat-where-the-prime-minister-of-the-country-once-used-to-contest/

Check Also

किसान

किसानों की आय बढ़ाने में कृषि पर्यटन का हो सकता बहुत बड़ा योगदान : देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से 16 मई को विश्व कृषि पर्यटन दिवस पर ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *