Sunday , April 20 2025

बसपा ने जारी की अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, सात मुस्लिमो को दिया टिकट, सपा बीजेपी किसका बिगड़ेगा का खेल

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, बीएसपी की इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम है, बीएसपी ने अपने 16 प्रत्यासियों में से सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन सात नामों में सहारनपुर से माजिद अली, और अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टीयो ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर रहे है ऐसे में आज रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 16 प्रत्यासियों के नाम का ऐलान कर दिया है,बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इस लिस्ट को जारी किया, बीएसपी के इन 16 उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार मुस्लिम है, बीएसपी ने सहारनपुर से माजिद अली, और अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है, आपको बता दे की कांग्रेस ने अमरोहा लोकसभा सीट से पूर्व बीएसपी सांसद दानिश अली को टिकट दिया है तो वही सहारनपुर से इमरान मसूद को अपना प्रत्यासी बनाया है

इमरान मसूद और दानिश अली को बीएसपी ने अनुशासन हीनता को लेकर पार्टी से किया था बाहर

आपको बता दे सहारनपुर इमरान मसूद और अमरोहा से पूर्व सांसद दानिश अली को पार्टी ने अभी हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन हीनता को लेकर पार्टी से निष्कासित किया था इन दोनो सीटों पर बीएसपी ने दो नए मुस्लिम चेहरों पर भरोसा जताया है सहारनपुर से माजिद अली, और अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्यासी बनाया है

बता दें कि बसपा द्वारा जारी इस सूची में जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (एससी) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (एससी) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (एससी) से डा. दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/congress-released-its-fourth-list-announced-9-candidates-from-uttar-pradesh/

Check Also

कुंभ में 10 हजार से अधिक कलाकारों को मिलेगा मंच

योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *