Sunday , April 20 2025

आंवला सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने शुरू किया अपना प्रचार, होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा घर पर पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह

आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमे योगी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कार्यक्रम में पहुंचे

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 80 सीट जीतने का दावा किया है जिसको लेकर भाजपा के उम्मीदवारों ने भी अब अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज यूपी की आंवला लोकसभा सीट से उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे और उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया साथ ही उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का भी दम भरा

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के होली मिलाप कार्यक्रम में आने में आधा घंटा से ज्यादा लगा है और जिस कार्यक्रम में जाम लगे ये जनता का अतः उत्साह है इस अतः उत्साह में कलयुग में त्रेता युग की शुरुवात हैं ये 22 जनवरी को ही तय हो गया था जिस दिन सूनी अयोध्या में प्रभु श्री राम अवतरड़ हुआ था उसी दिन तय हो गया था उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और आंवला लोकसभा धर्मेंद्र कश्यप रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे इससे कोई दो राय नही हैं

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा था देश को कांग्रेस मुक्त भारत अव कांग्रेस को छोटे छोटे दलों से समझौता करना पड़ रहा हैं जो ईडी गांठबंधन इसका प्रतीक हैं इसका प्रमाण हैं क्योकि कांग्रेस धीरे धीरे अब समाप्त हो गई सपा बसपा कांग्रेस ये दोनों भ्रष्टाचार में डूबे है जाती वाद की पार्टी है इन तीनो पार्टी ने एक नारा दिया था चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनेगा पूरे देश ने चाय बेचने का काम किया फिर उन्होंने कहा जो चौकीदरी नही कर सकता वो क्या प्रधानमंत्री बनेगा पूरा देश हम चौकीदार ऐसा नरा दिया तीसरी बार विपक्ष ने कहा है मोदी नाठिया निगोड़ा है मोदी का कोई परिवार नहीं है मोदी जानते क्या है आज संपूर्ण देश की जनता कह रही है मैं हूं मोदी का परिवार आज पूरा देश मोदी का परिवार हैं इस नाते से देश प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है देश मोदी के साथ खड़ा है देश भाजपा के साथ खडा हैं

वही आंवला भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि आज होली मिलन का सैलाब देख रहे है ये सारा का सारा वोट में तब्दील होने वाला हैं आज सुबह 8 बजे रात 10 बजे ऐसा रैला यहाँ रेहने वाला हैं कोई गांव ऐसा नही कोई क्षेत्र ऐसा नही है कोई इलाका ऐसा नही जिस क्षेत्र से लोग यहाँ आये नही हैं धर्मेंद्र कश्यप में सभी क्षेत्र वासियों की होली की शुभकामनाएं दी वही धमेंद्र कश्यप ने कहा कि आंवला में की कोई गुंजाइश नहीं है इस बार यह प्रत्याशी आंवला की तरफ देखेगा नहीं धर्मेंद्र कश्यप में 3 लाख वोट से जीतने का दावा किया

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/special-communicable-disease-control-campaign-will-start-from-april-1-efforts-will-be-made-to-make-15-districts-malaria-free-this-year/

Check Also

किसान

किसानों की आय बढ़ाने में कृषि पर्यटन का हो सकता बहुत बड़ा योगदान : देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से 16 मई को विश्व कृषि पर्यटन दिवस पर ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *