Sunday , April 20 2025

रायबरेली में दो हफ्ते में एक ही गांव में सात लोगों की बीमारी के चलते रहस्यमय मौत, गांव में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक ही परिवार में रहस्यमय ढंग से सात लोगो की मौत हो गई है। प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच कर रही है की आखिर ये मौते कैसे हुई, और इसको लेकर स्वस्थ विभाग की टीम पूरे गांव के लोगों की जांच कर रही है

आपको बता दे की थाना सलोन क्षेत्र के ममुनी गांव के पूरे डंडी में पिछले दो हफ्ते में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात लोगों की रहस्यमय बीमारी के चलते मौत हो गई है, मरने वाले मृतकों की उम्र 50 से 65 के बीच की है, एक साथ एक परिवार में इतनी मौत होने से गांव में दहशत का माहौल बना है, और जब इसकी जानकारी ग्रामीणों ने रविवार को जिला अस्पताल को दी, सूचना मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा स्थित पूरे दांडी गांव निवासी वृद्ध जगदीश मौर्य की आठ मार्च को मौत हो गई थी। इसके बाद इसी परिवार के शिव बहादुर की 17 मार्च, ठाकुरदीन की 26 मार्च और राम नारायण की 28 मार्च और रामेश्वर की 30 मार्च को मौत हो चुकी है। मारने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के पट्टीदार हैं।इसके अलावा इसी गांव से सटे पूरे जुड़ावन का पुरवा गांव में 19 मार्च को राम कुमार पासी और 22 मार्च को राज लाल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ मौतों से ग्रामीणों को कोरोना काल की यादें ताजा कर दी है। वहीं दहशत के साये में ग्रामीण जीने को विवश हैं। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को स्वास्थ विभाग की सयुंक्त टीम ने गांव का दौरा किया। इसके बाद एहतियातन दवा का छिड़काव कराया गया है।

सत्यपाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को सूचित कर रहस्यमय मौतों की जानकारी दी थी। दो हफ्ते में सात मौतों से गांव में खौफ का मंजर है। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव गई हुई थी। सभी मृतक किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें पांच मौतों की ही सूचना मिली थी। फिर भी गांव में लोगों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट आने पर ही मौतों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/bjp-candidate-from-amla-seat-dharmendra-kashyap-started-his-campaign-organized-holi-milan-ceremony/

Check Also

कुंभ में 10 हजार से अधिक कलाकारों को मिलेगा मंच

योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *