Sunday , April 20 2025

काकोरी शताब्दी महोत्सव को पूरे वर्ष भर मनाएगी सरकार

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव को वर्षभर मनाने के लिए राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, वन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग तथा समस्त जिलाधिकारियों, मण्डलायुक्तों विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में उ0प्र0 शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता इतिहास की महत्वपूर्ण घटना है। इस एक्शन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्रनायकों के जीवन आदर्शों से युवाओं को परिचित कराने के लिए राज्य एवं जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आयोजन को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए थे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ पूरे वर्ष मनायेगी। उन्होंने बताया कि शताब्दी महोत्सव की शुरूआत 09 अगस्त से होगी इस अवसर पर शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के किनारे वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

जयवीर सिंह ने बताया कि समारोह में शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, किशोरों, युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम के घटनाओं, स्थलों व आजादी के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों के संबंध में बुकलेट भी तैयार करायी जायेगी। इसके अलावा प्रभात फेरी, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, सुलेख-निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को जनपद एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 के आयोजन के अवसर पर प्रथम पुरस्कार जनपद स्तर पर रु0 10,000, राज्य स्तर पर रु0 51,000 तथा द्वितीय पुरस्कार जनपद स्तर पर रु0 7500 तथा राज्य स्तर पर रु0 21,000 दिया जायेगा। इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार जनपद स्तर पर रु0 5000 तथा राज्य स्तर पर रु0 11000 की धनराशि दी जायेगी। सांत्वना पुरस्कार जनपद स्तर पर 07 लोगों को रु0 1000 की दर से तथा राज्य स्तर पर रु0 5000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों एवं अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी ट्रेन एक्शन एवं उसके नायकों, विभिन्न घटनाओं पर आधारित पूर्ण विवरण जो संबंधित विद्यालयों को जिलाधिकारी के माध्यम उपलब्ध कराया जायेगा, को छात्र-छात्राओं को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अलावा 09 अगस्त, 2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ रोपित करते हुए शहीद स्मृति उपवन की स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त, 2024 को ‘हर घर तिरंगा’ फहराया जायेगा। इसके अलावा ‘आईआरसीटीसी’ के माध्यम से ‘काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेश सचल प्रदर्शनी’ ट्रेन का संचालन किया जायेगा।

जयवीर सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को भव्य एवं गरिमामय ढंग से आयोजित कराने के लिए प्रदेश के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है।

Check Also

सीएम युवा योजना से जुड़े तीन लाख से ज्यादा युवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *