Wednesday , March 12 2025

संगठन निर्माण बैठक में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिले/शहर की इकाइयां भंग किये जाने के बाद उसके नये सिरे से गठन हेतु संगठन सृजन का कार्यक्रम आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं पूर्वांचल जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आरंभ हुआ। आज के संगठन सृजन कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गण जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद निर्मल खत्री पूर्व सांसद राज बब्बर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने अपने सांगठनिक अनुभवों से संगठन निर्माण कार्यक्रम को बल दिया। संगठन सृजन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा -सांसद, पूर्व कांग्रेस सांसद पी0एल0 पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, पूर्व विधायक विवेक बंसल जी ने भी शामिल होकर प्रदेश में एक सशक्त संगठन निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज देश में जिस तरह के नफरत और विघटन के हालात भाजपा सरकार में बन गये हैं, उनसे हमारे नेता राहुल गांधी  एवं प्रियंका गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उस लड़ाई को जमीन पर उतार कर मजबूती से लडे़। उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजन मजबूती से भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ रहे हैं, वक्त आ गया है कि हम एक सशक्त संगठन निर्माण करें। 

बैठक में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में  अजय राय ने कहा कि इन 6 दिनों में संगठन सृजन के लिए मैराथन बैठकों का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के जनपदों से आए जमीनी कार्यकर्ताओं से वार्ता कर एक ऐसे मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा जो इस भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई को अंतिम व्यक्ति तक ले जायेगा। राय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि एक सशक्त संगठन निर्माण हेतु हमारे पूर्व अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ नेता अपना सहयोग करने एवं अपने अनुभवों से हमें ताकत देने के लिए यहां मौजूद हैं।  

Check Also

आज योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी

योगी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *