Sunday , April 20 2025

सौर ऊर्जा से गरीबों के घर रोशन करेगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को आवास मुहैया कराने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत दिए जा रहे पक्के आवासों को और अधिक सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया गया है। अब लाभार्थियों को केवल घर ही नहीं मिलेगा, बल्कि उनके आवासों तक सुगम पहुंच, जल निकासी, सोलर लाइट, निःशुल्क विद्युत और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आवास तक पहुंचेगा पक्का मार्ग और जल निकासी की व्यवस्था

जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्के आवास मिले हैं, वहां तक आवागमन के लिए योगी सरकार मनरेगा के तहत सीसी रोड और खड़ंजा मार्ग बनाएगी। इसके साथ ही, जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सुनियोजित जल निकासी प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बरसात और कीचड़ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे गरीबों के घर
पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की बचत को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार अब प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने घरों में सोलर लाइट की सुविधा देने की योजना बना रही है। इससे ग्रामीण परिवारों को बिजली संकट से राहत मिलेगी और वे निःशुल्क सौर ऊर्जा का लाभ उठा सकेंगे। योगी सरकार की मंशा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले परिवारों को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि जीवनयापन के लिए जरूरी अन्य सुविधाएं भी मिलें। इसके तहत हर घर को रोशन करने के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा। गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। हर घर में शौचालय निर्माण की व्यवस्था की गई है ताकि स्वच्छता बनी रहे। साथ ही लाभार्थियों को 90 से 95 दिन तक की मजदूरी मनरेगा के तहत दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सहजन के पौधों से महिलाओं को मिलेगा लाभ
आवासों के निर्माण के साथ ही योगी सरकार स्वास्थ्य और पोषण को भी प्राथमिकता दे रही है। इसीलिए, हर आवास के सामने सहजन के पौधे लगाए जाएंगे, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं। इससे परिवारों को मुफ्त में पोषण मिलेगा और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी के नेतृत्व में आसान हो रहा ग्रामीण जीवन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि एक बेहतर जीवन देने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को 2025 तक पक्का मकान मिले, और वे सभी बुनियादी सुविधाओं से संपन्न हों। सीएम योगी की मंशानुरूप इस योजना से गांवों में जीवन स्तर में सुधार आएगा, आवागमन सुगम होगा, महिलाओं को सशक्तिकरण मिलेगा और गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।

Check Also

सीएम युवा योजना से जुड़े तीन लाख से ज्यादा युवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *