Thursday , December 19 2024

इस देश से भारत आने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री, कोरोना टेस्ट करवाना हुआ जरुरी

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।चीन में बढ़ते कोरोना वायरस ने एक बार फिर अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन से जो खबरें सामने आ रहीं है, उनके मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की भारी तदाद बढ़ गई है।

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं।

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...