Thursday , December 19 2024

चीन में कोरोना की गंभीर स्थिति के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने आज बुलाई हाईलेवल बैठक, लिए कई अहम फैसले

चीन में कोरोना महामारी के चलते स्थिति भयावह हो गई है।दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ भारत में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। बैठक में मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। लोगों से आग्रह है कि कोरोना का टीका लगवाएं।  नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल मौजूद रहे। वीके पॉल कोरोना महामारी रोकने के लिए बनाए गए भारत सरकार के कोर टीम का हिस्सा हैं।

बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी। डॉ. वीके पॉल ने कहा, “अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर हैं। चाहे वह घर के अंदर हो या बाहर तो मास्क का इस्तेमाल करें। ”

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...