Thursday , December 19 2024

सलमान खान ने इस वजह से जला दी थी पापा की पूरी सैलेरी, बताया पूरा किस्सा

बॉलीवुड के सुपरस्टार और सभी की जान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलेब्रेट करेंगे। सलमान खान के लिए फैंस का क्रेज इस कदर है कि उनके बर्थडे की सेलेब्रेशन कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती है।

बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान के जन्मदिन का जश्न मनाने मनीष पोल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सलमान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट से खास डांस ट्रिब्यूट दिलवाया। जिसे देख सलमान काफी खुश हुए।

मनीष ने कहा  मैं उस वक्त 6-7 साल का होउंगा, दोपहर को ऐसा हो गया था कि मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। तो मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं डाल सकूं, फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं।

तो मैंने वो भी ले लिया जाकर, फिर मुझे रिलयाइज हुआ कि मैंने कुछ साढ़े सात सौ रुपये जला दिए हैं। मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा था। लेकिन पापा ने कुछ नहीं कहा। उन्होने मम्मी को बोला ‘इन्हें थोड़ी पता था कि वो पैसे हैं, जल गए तो जल गए’

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...