(Agra News) आगरा में टैक्स और प्रापर्टी टैक्स की वसूली के लिए नगर निगम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अभी तक तो निगम की टीम ने भवनों से टैक्स (प्रापर्टी टैक्स) न मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की थी, लेकिन अब आवासीय भवनों के मामले में सख्ती बरती जा रही है। में तो टीम ने एक गरीब परिवार की एक्टिवा को ही सीज कर दिया। (Agra News) पार्षद शरद चौहान ने बताया कि लोहामंडी तोता का ताल मकान नंबर 39/9 निवासी सोनू माहौर के मकान पर 1.25 लाख रुपये हाउस टैक्स बकाया हैसोनू का मकान साढ़े 22 गज में बना हुआ है। जिसमें मात्र एक कमरा है और बाहर थोड़ी जगह खाली पड़ी है। यह मकान सोनू के बाबा के लोकराम के नाम पर नगर निगम के कागजों में दर्ज हैउस वक्त यह मकान 45 गज का था। बाद में बंटवारा हो जाने के बाद 22.5 गज हिस्सा सोनू का हैनगर निगम की ओर से दो दिन पूर्व टैक्स विभाग की एक टीम सोनू के घर पहुंची और बकाया जमा करने के लिए कहा। (Agra News)
ये भी पढ़ें- दो लाख आबादी आज झेलेगी बिजली संकट
सोनू ने कहा कि यह बकाया पूरे मकान पर है आधा टैक्स दूसरे हिस्सेदार से लिया जाए। फिर भी वह 10 हजार रुपए रुपये जमा कराने को तैयार है। शेष धनराशि किस्तों में जमा करा देगा, लेकिन टैक्स विभाग के अधिकारी नहीं माने और उन्होंने सोनू की एक्टिवा को सीज कर दिया। सोनू एक फैक्ट्री में कारीगर हैउसे रोज इसी एक्टिवा से जाना होता है। गरीब व्यक्ति का रोजी रोटी का सहारा भी छिन गया है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी बड़े बकाएदारों के खिलाफ तो कार्रवाई करते नहीं हैंगरीब लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। (Agra News)
ये भी पढ़ें- Guru Gorakhnath Swasthya Seva Yatra 4.0 का शुभारम्भ
अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम एक्ट के अनुसार गृह कर और संपति कर जमा करने वालों की चल और अचल संपति को सीज किया जा सकता है। परंतु इस मामले में मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए एक्टिवा को रिलीज करा दिया गया है। इसके साथ ही टैक्स विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी गई हैआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रकरणों के निस्तारण में मानवीय मूल्यों को भी ध्यान में रखा जाए। (Agra News)
ये भी पढ़ें- पदोन्नति के विरोध में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन