Thursday , December 19 2024

मदरहुड पीरियड एंजॉय करने के बाद काम पर लौटी Alia Bhatt, Bhansali की इस फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। बेटी राहा के जन्म के बाद से वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।  एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर लौटने की तैयारियां शुरु कर दी है।  गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म में आलिया नजर आने वाली हैं।

 भट्ट फरवरी में मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगी। संजय काफी लम्बे वक्त से बैजू बावरा बनाना चाहते हैं, जिसकी स्टारकास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है।

बैजू बावरा के लिए भंसाली पहले ही 12-15 गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं।  फिल्म ‘बैजू बावरा’ साल 1952 में रिलीज हुई थी। ये क्लासिकल, म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फेमस म्यूजिशियन बैजू बावरा की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म को अकबर के शासन काल के इर्द-गिर्द बुना गया है।

बैजू बावरा के लिए संजय लीला भंसाली ने अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह को साइन कर लिया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ली़ड रोल में नजर आने वाली हैं।

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...