Thursday , December 19 2024

‘एनिमल’ के सामने अब थियेटर बचाने की चुनौती, तीसरे वीकएंड की शानदार कमाई से दिलचस्प हुआ मामला

देश में सिनेमाघरों की संख्या सीमित होन के चलते इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प हालात बनते दिख रहे हैं। इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ रिलीज हो रही हैं। तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताहांत अच्छा कारोबार करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 512 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन करीब शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 15 करोड़ रुपये कमाए।

500 करोड़ कमाने वाली चौथी हिंदी फिल्म
हिंदी सिनेमा के इतिहास में फिल्म ‘एनिमल’ से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकी हैं। ये तीनों फिल्में इसी साल 2023 में रिलीज हुईं ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ हैं। फिल्म ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के 22वें दिन ये आंकड़ा छुआ था, ‘गदर 2’ को पांच सौ करोड़ रुपये कमाने में 24 दिन लगे थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज पांच सौ करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के पास है जिसने रिलीज के 13वें दिन ही ये धमाकेदार कमाई पूरी कर ली थी।

पहले दिन से ही रेस में आगे
1 दिसंबर को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले ही दिन 63.80 करोड़ रुपये कमाकर बड़ा धमाका किया था। फिल्म पहले सात दिनों में ही 300 करोड़ी क्लब में शामिल होने में कामयाब रही। पहले हफ्ते में फिल्म ने 337.58 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। रिलीज के दूसरे सात दिन में फिल्म 139.26 करोड़ रुपये कमाने कामयाब रही। फिल्म ने तीसरे सप्ताहांत करीब 36.10 करोड़ रुपये की कमाई की।

गुरुवार से ‘डंकी’ से मुकाबला
एडल्ट सर्टिफिकेट पाने वाली फिल्म ‘एनिमल’ के रिलीज के 17वें दिन ही 500 करोड़ रुपये सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लेना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब इस फिल्म का असली संघर्ष इस हफ्ते शुरू होने वाला है। गुरुवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘डंकी’ और शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘सालार’ के लिए हो रही सिनेमाघरों की ताबड़तोड़ बुकिंग के चलते फिल्म ‘एनिमल’ की स्क्रीन्स संख्या में जबर्दस्त कमी होने जा रही है। फिल्म के पास अभी तीन दिन अपनी कमाई को बढ़ाने के और हैं, इसके बाद इसका चौथा सप्ताहांत फिल्म की लाइफटाइम कमाई के निर्णायक साबित होने वाला है।

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...