Sunday , April 20 2025

Ayodhya News : संगीतमय ‘रामकथा’ के नाम रही रामोत्सव 2024 की शाम

अयोध्या। (Ayodhya News) 21 फरवरी की शाम को अयोध्या की ‘राम की पैड़ी’ संगीतमय “रामकथा” की प्रस्तुति से जीवंत हो उठी। मौका था, पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 2024 के दिव्य उत्सव का, जिसमे प्रभु राम की संगीतमय और मनोरम राम कथा ने समां बांध दिया।(Ayodhya News)

शाम की शुरुआत कार्यक्रम की होस्ट राज स्मृति द्वारा अतिथियों के हार्दिक स्वागत के साथ हुई, जिसने संगीतमय रामकथा और भजन संध्या के लिए मंच तैयार किया।

कालजयी भजन “राम का गुणगान करिये” की भावपूर्ण शुरुआत के साथ मुख्य गायक मनुज शर्मा और उनके प्रतिभाशाली साथी कलाकारों नवीन मिश्रा (सितार),अलका ठाकुर(बांसुरी), पवन चौहान(कीबोर्ड), मोहित सिंह (ढोलक) और आशीष मिश्रा (तबला) ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मनुज शर्मा ने भगवान राम के जीवन का चित्रण करते हुए ‘संगीतमय राम कथा’ प्रस्तुत की, जिसमें दर्शक उत्साहपूर्वक शामिल हुए और भक्तिमय माहौल बन गया। कार्यक्रम में संगीत और भक्ति के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण से बनी दिव्य आभा ने दर्शकों को विमोहित करने का काम किया।

अंत में होस्ट राज स्मृति ने रामोत्सव में मंच प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही संगीतमय रामकथा को संभव बनाने के लिए श्री जयवीर सिंह जी (पर्यटन मंत्री), श्री मुकेश मेश्राम जी (महानिदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन), श्री शोभित कुमार नाहर जी (निदेशक एसएनए) और श्री राजीव प्रधान जी (संरक्षक एवं मार्गदर्शक) को विशेष धन्यवाद दिया।

उन्होंने कलाकारों के सामूहिक प्रयासों के साथ-साथ दर्शकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की भी सराहना की, जिसने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से रामोत्सव 2024 की शाम को यादगार बनाने के लिए कलाकारों को सम्मानित भी किया।

Check Also

विदेशी आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह, आज के भारत को ऐसे देशद्रोही स्वीकार नहींः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहराइच में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *