बाराबंकी। (Barabanki News) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) परम श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के समतामूलक समाज के विचार को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में आरपीआई कार्यकर्ता बाबा साहेब के विचार को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। आज संस्कृति एवं विरासत की पवित्र भूमि बाराबंकी, जहां 1857 की क्रांति के नायक राजा बलभद्र सिंह चेहलरी ने जन्म लिया, लेफ़्टिनेंट शंकर दयाल बाजपई जैसे वीरों ने देश की सीमाओं की रक्षा की, संत कवि बैजनाथ जैसे लोकप्रिय साहित्यकार जिस भूमि में जन्मे, जहां संत कवि जगजीवन दास जैसे महान संत पैदा हुए, उस भूमि को नमन करता हूँ।(Barabanki News)
ये बात आरपीआई के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने ग्राम सहावर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने सम्बोधन के दौरान कहीं।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बहुजन समाज, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग आरपीआई के साथ जुड़ रहा है। आरपीआई के कार्यकर्ता ज़मीन पर उतरकर जनता के मुद्दों, उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आरपीआई उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत कर रही है। हर गरीब को बिल्कुल निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा देने की माँग आरपीआई कर रही है। जाति आधारित जनगणना को लेकर आरपीआई प्रयासरत है।
पवन भाई गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आगामी 4 मार्च को होने वाली संविधान सम्मान रैली में भारी संख्या में पहुँचकर रैली को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लखनऊ में संविधान सम्मान रैली के माध्यम से आरपीआई अपनी ताक़त दिखाएगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में तमाम लोगों ने आरपीआई की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम आयोजक रामसागर रावत, प्रवीण खरे सहित अन्य सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।