Friday , April 18 2025

BSP ने दक्षिण भारत में KCRके साथ गठबंधन का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की सत्ता पर चार बार काबिज रह चुकी बहुजन समाज पार्टी भी अब लोकसभा चुनाव में गठबंधन के ताने-बाने बुनने लगी है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी ने दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन कर लिया है आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुए इस गठबंधन का ऐलान खुद केसीआर ने किया है,
बसपा के तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम केसीआर ने कहा कि हमने तय किया है कि अगला लोक सभा चुनाव बीआरएस और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेंगे. यह फैसला तब लिया गया जब एक दिन पहले ही बीआरएस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

KCR ने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन बहुत हद तक सही होने वाला है. “हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है. हम कल तय करेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. और यह भी बताया कि अभी तक मायावती से बात नहीं हुई है. अभी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है बता दें कि उत्तर प्रदेश में मायावती को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में शामिल होने का न्योता कांग्रेस कई बार दे चुकी है. लेकिन पार्टी ने कहा है कि यह मायावती को फैसला लेना है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी या विपक्षी दलों के साथ मिलकर. उनके लिए दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं. हालाकि मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था. हालांकि राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान BSP से निष्कासित सांसद दानिश अली शामिल हुए थे.

और ये भी पढ़े:-https://www.satyamorcha.com/defeated-on-ghosi-seat-but-bjp-gave-a-gift-to-dara-singh-by-making-him-minister/

Check Also

कुंभ में 10 हजार से अधिक कलाकारों को मिलेगा मंच

योगी सरकार के निर्देशन में महाकुम्भ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोककलाओं के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *