मामला कानपुर का है डीएम कम्पाउंड के बगल में हत्या कर महिला का गाढ़ा शव,जिम ट्रेनर ने 24 जून को हत्या कर गाढ़ दिया था शव,पुलिस ने प्रेम प्रसंग मानकर नहीं की थी महिला की तलाश,VIP रोड निवासी कारोबारी की पत्नी 24 जून को हुई थी लापता,लखनऊ तक गुहार लगाने के बाद हाथ आया ट्रेनर विमल सोनी,पूछताछ में जिम ट्रेनर ने हत्या कर शव दफन करने की बात कबूली,भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पुलिस ने बरामद किया
कंकाल,डीएम आवास के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब से कंकाल
बरामद,शहर की त्रिनेत्र व्यवस्था को ठेंगा दिखा ट्रेनर ने दफन कर दिया शव,पांच महीने से शव के ऊपर ही अफसर खेलते रहे बैडमिंटन,कोतवाली के डीएम कम्पाउंड के पास रहते हैं दर्जनों अधिकारी।