Thursday , December 19 2024

सीएम योगी ने बरेली को 328.43 करोड़ की दी सौगात , सपा और कांग्रेस के समय में राम का नाम लेने पर चलती थी गोलियां, सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचे जहां उन्होंने 328.43 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया सीएम योगी ने कुतुब खाना पर बने महादेव सेतु का उद्घाटन किया वही आदिनाथ चौक पर बने डमरू का मुख्यमंत्री योगी ने अनावरण किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली का आईटी पार्क शिलान्यास का कार्यक्रम भी आज यहां हो रहा है बरेली कभी झुमके के नाम से जाना जाता था अपने झुमके के नाम से और जो व्यक्ति बरेली आता था उसको यह नहीं पता होता था कि झुमका कहां है वही आव बरेली फ्लाईओवर के लिए आईटी पार्क के लिए बरेली जाना जाएगा बरेली की एक नई पहचान होगी वही सीएम योगी ने सांसद और विधायकों किसी न किसी विभाग के विशेषज्ञ हैं कोई डॉक्टर है कोई पशु डॉक्टर है कोई प्रोफेसर है कोई बैंकर्स है

सीएम ने कहा जब हम लोगों ने बरेली में एक साथ बरेली की ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है जिसमें कोतवाली से कोहड़ापीर दो लेन में सेतु का लोकार्पण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है इसके लिए बरेली जनपद के सभी बंधुओ को मुख्यमंत्री योगी ने हृदय से बधाई दी मंत्री जितिन प्रसाद को महादेव सेतु में रुचि लेने के लिए समय से इस सेतु का निर्माण करवाया इसके लिए यूपी के सीएम योगी ने उनको धन्यवाद दिया

सीएम योगी बोल की 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या का समाधान हुआ है अयोध्या में फिर से रामलला विराजमान हुए हैं अयोध्या में रामलला का विराजमान होने का मतलब उत्तर प्रदेश नौजवानों की आजीविका का केंद्र भी बना है और उत्तर प्रदेश भारत की आस्था का केंद्र बिंदु बनकर भी उभरा है आस्था और आजीविका का अद्भुत संगम नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में उभर करके सामने आया है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश जिसमें सुरक्षा भी है और समृद्धि भी है आजीविका है तो आस्था का सम्मान भी है संस्कृति के कार्य भी है बेटी और व्यापारियों की पुख्ता व्यवस्था भी है

सीएम योगी ने समाजवादी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा का वातावरण समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दे सकते हैं आप लोगों की अजीबिता का प्रबंध समाजवादी और कांग्रेस के लोग कर पाते आपकी आस्था का सम्मान कर पाते आस्था के समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में राम का नाम लेने पर गोली चलने लगती थी अब आस्था का भरपूर सम्मान किया जा रहा है सीएम योगी बोल आस्था के इसी सम्मान को आगे बढ़ते हुए आज बरेली आए हैं विकास की ढेर सारी परियोजनाओं आगे बढ़ाने के लिए देश के अंदर इस विकास की स्पीड मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/mukhtar-ansari-sentenced-to-life-imprisonment-and-fine-of-rs-2-lakh-by-mp-mla-court/

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *