Tuesday , March 11 2025

दिल्ली : एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का दिया आदेश, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश दिया है। राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित कराने को लेकर वसूली का आदेश दिया गया है।

एलजी कार्यालय की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि चीफ सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को लागू करने को कहा गया है और आम आदमी पार्टी से 97,14,69,137 रुपए की वसूल करने को कहा गया है।  सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी है।

42,26,81,265 रुपए डीआईपी से रिलीज किया जा चुका है, जबकि 54,87,87,872 रुपए पेंडिंग है।  5 साल 8 महीने बीतने के बाद भी डीआईपी के आदेश का पालन नहीं किया गया है। एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया है कि यह बेहद गंभीर है कि जनता के पैसे को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया है।

Check Also

उत्तर प्रदेश में जल्द तैनात होंगी 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

उत्तर प्रदेश में जल्द ही 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी। ...