Thursday , December 19 2024

दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से बिगड़ी, ग्रैप तीन के प्रतिबंध किए गए लागू; इन चीजों पर रहेगा बैन

दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार फिर से खराब हो गई है। जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से GRAP-III (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। सीएक्यूएम उप-समिति ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III के अनुसार 8-सूत्रीय कार्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है।

जीआरएपी चरण-III प्रतिबंधों में पत्थर क्रशरों के संचालन को बंद करना, एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना और पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध (परियोजनाओं की कुछ श्रेणियों को छोड़कर) शामिल हैं।

एनसीआर राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगी। एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकारें पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने पर निर्णय ले सकती हैं।’

दिल्ली में एक्यूआई 400 पार
दिल्ली की हवा लगातार खराब हाल में है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है। सबसे बुरा हाल आनंद विहार का है। वहां का AQI 478 दर्ज किया गया है। नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट और आईटीओ का AQI क्रमश: 465, 465 और 455 रिकॉर्ड किया गया है।

Check Also

विश्व धरोहर समिति की 46वीं बैठक का कल मा0 प्रधानमंत्री जी ने शुभारम्भ किया

विश्व धरोहर समिति का भारत में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय ...