Friday , April 18 2025

सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिलों में लगाई गई प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश में मा0 योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति पर चलते हुए आठ वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न जिलों में पर्यटन विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। जहां राज्य के पर्यटन आकर्षण, सुविधाएं, उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 7.18 करोड़ रूपये की लखनऊ की सात योजनाओं का लोकार्पण और 66.18 करोड़ की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें महाराजा बिजली पासी किले पर फसाड वाल, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड सहित जनपद के अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास कार्य शामिल है।
जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ में आने वाले पर्यटकों हेतु मूलभूत सुविधार्थ अवस्थापना कार्य अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक राज्य योजनान्तर्गत स्वीकृत धनराशि रुपये 155.65 करोड़ द्वारा कुल 58 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया जिसके अन्तर्गत लखनऊ स्थित शक्तिपीठ चन्द्रिका देवी मन्दिर, बुद्धेश्वर मन्दिर आदि प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि सरकार के आठ साल पूरे होने पर पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। इसी क्रम में 26 मार्च को प्रदर्शनी पंडाल में लगी स्क्रीन के माध्यम से जनपद के महत्वपूर्ण मेले-महोत्सव, पौराणिक पर्यटन स्थलों इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अलावा, जनपद की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रदर्शन व पर्यटन साहित्य का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक जनपद में पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत पर्यटन इकाइयों को अनुमन्य होने वाले लाभ तथा अन्य सुविधाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सहभागिता बढ़ाई जाएगी। ढ़ाबे मालिकों, विवाह भवन के मालिकों आदि को पर्यटन विभाग की नीति के तहत अनुमन्य होने वाली सुविधाओं से अवगत कराया जाये।
जयवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि क्षेत्र में सक्रियता के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्यों का सम्पादन करने वाले विद्वानों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में आये लोगों के मध्य इनके विचारों से पर्यटन से होने वाले लाभ को आम जनमानस तक पहुंचाया जाए। संस्कृति विभाग के सहयोग से कवि सम्मेलन/कवि गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया जाए।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में 27 मार्च को जनपद के टूर-ट्रैवल ऑपरेटर, होटल मालिकों, दूर गाइड, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इत्यादि को आमंत्रित किया जाए एवं जनपद के टूरिज्म पर आधारित संगोष्ठी आयोजित कर पर्यटन को आगे बढ़ाने पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

गोरखपुर बनेगा बायो फ्यूल एथेनॉल उत्पादन का हब

केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार बायो फ्यूल (जैव ईंधन) पर खासा ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *