मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गई है,अनुराधा पौडवाल बीजेपी में ऐसे समय में शामिल हुई है जब चुनाव आयोग लोकसभा के चुनाव के तारीखों का ऐलान करने वाला है,
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल नियम भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लिया है और वह पार्टी में शामिल हो गई है अनुराधा पौडवाल नियम शनिवार को दोपहर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंची और उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली, अनुराधा पौडवाल ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन किया है जब देश में लोकसभा के चावन का ऐलान चुनाव आयोग आज ही करने वाला है,

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनुराधा पौडवाल ने बताया कि उन्होंने ऐसी पार्टी को ज्वाइन किया है जो सनातन धर्म के प्रति काम करती है और उन्हें श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गाना गाने का मौका मिला यह उनके लिए सौभाग्य की बात है
कौन है अनुराधा पौडवाल ?
अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका है, फिल्मी दुनिया की जगत में अपना नाम बनाने के बाद अनुराधा पौडवाल का भजन की दुनिया में भी डंका बजता है अनुराधा पौडवाल ने अपने सिंगिंग की दुनिया में शुरुआत 1973 में जब अमिताभ बच्चन और जयप्रदा की फिल्म अभिमान से की थी, अनुराधा पौडवाल को दिल है कि मानता नहीं आशिक जैसी तमाम फिल्मों में फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया,
अनुराधा पौडवाल ने करीब 9000 से ज्यादा अधिक गाने गए हैं और 1500 से ज्यादा भजन गए हैं अनुराधा पौडवाल ने हिंदी तमिल नेपाली बंगाली सहित तमाम भाषाओं में गाने गए हैं,
अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 साल की है। उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर थे। अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे हैं एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल। साल 1991 में उनके पति की एक हादसे में मौत हो गई थी।