Wednesday , March 12 2025
IPS Transfer
IPS Transfer

IPS Transfer: यूपी में चार आईपीएस अफसरों के तबादले, पीसीएस अधिकारी भी बदले गए

लखनऊ। (IPS Transfer) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। यूपी में मंगलवार की सुबह पांच आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद दोपहर बाद भी चार अफसरों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही पीसीएस अफसरों के भी स्थानांतरण की लिस्ट आ गई है। लिस्ट में छह पीसीएस अफसरों के नाम हैं। जिन चार आईपीएस को बदला गया है उनमें पीयूष मोर्डिया का भी नाम शामिल है। (IPS Transfer) मोर्डिया को एडीजी लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के पद पर भेजा गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक जोन बनाया गया है। दुर्गेश कुमार लखनऊ में डीसीपी वेस्ट बनाए गए हैं। इसके अलावा रामकुमार अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार बनाया गया है। इन तबादलों के पीछे चुनाव आयोग का निर्देश बताया जाता है। चुनाव आयोग ने एक ही जिले में चार साल और एक ही पद पर तीन साल से तैनात अफसरों का तबादला करने का निर्देश दिया है। (IPS Transfer) ट्रांसफर किए गए पीसीएस अफसरों में निशांत तिवारी को SDM औऱया से ललितपुर में नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है। प्रवीण कुमार को उपजिलाधिकारी आगरा के पद से SDM सुल्तानपुर जिम्मेदारी सौंपी गई है। रमेश चन्द्र को SDM उपजा से मिर्जापुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है। मकसूदन गुप्ता को SDM लखनऊ के पद से लखीमपुरखीरी का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है।(IPS Transfer)

इसके अलावा आलोक प्रताप सिंह को उपजिलाधिकारी चित्रकूट से बलिया का नया SDM बनाया गया है। अभिमन्यु कुमार को SDM ललितपुर के पद से SDM हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। अशोक कुमार चौधरी को ललितपुर में SDM से अब उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी दे दी गई है। (IPS Transfer)

इससे पहले पांच आईपीएस अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला गया था। स्थानांतरित आईपीएस अफसरों में कानपुर में तैनात जेसीपी नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ पीएसी मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) के पद तैनाती दी गई है। वहीं वाराणसी में पीएसी में तैनात डीआईजी विपिन मिश्र को कानपुर जेसीपी के पद की जिम्मेदारी दी गई है। कमलेश दीक्षित को डीसीपी लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। सुरेश्वर को डीआईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। चंद्र प्रकाश को आईजी भारती बोर्ड बनाया गया है। (IPS Transfer)

Check Also

उत्तर प्रदेश में जल्द तैनात होंगी 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

उत्तर प्रदेश में जल्द ही 21 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी। ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *