Thursday , December 19 2024

करण जौहर की अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ जमेगी जान्हवी कपूर की जोड़ी, वरुण बनेंगे खलनायक?

करण जौहर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘डेडली’ बताया जा रहा है। इसकी पटकथा अनुराग कश्यप लिखेंगे और निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के जरिए एक नए यूनिवर्स की शुरुआत होगी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए पहली बार जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पर्दे पर जमेगी। इतना ही नहीं, फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत की जा रही है।

एक नई यूनिवर्स से कराएंगे रूबरू
लेट्ससिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ जल्द ही ‘डेडली’ नाम की फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे। इस फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत जारी है। वरुण इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के जरिए असैसिन सिनेमेटिक यूनिवर्स (Assassin Cinematic Universe) की शुरुआत करने की तैयारी है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी
जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं। इसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा’ और ‘उलझ’ शामिल हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जान्हवी कपूर, करण जौहर की ‘दुल्हनिया 3’ में आलिया भट्ट की जगह नजर आएंगी। हालांकि, इन खबरों पर शुक्रवार को करण जौहर ने प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अटकलों पर यकीन न करें। कोई भी जानकारी हमारी तरफ से खुद साझा की जाएगी।

इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं राज
‘डेडली’ फिल्म के निर्देशन की कमान राज मेहता ने संभाली है। इससे पहले राज ‘गुड न्यूज’ और ‘जुग जुगजीयो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में पहली टाइगर और जान्हवी पहली बार साथ में धमाल मचाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि नई यूनिवर्स और बिल्कुल फ्रेश जोड़ी के साथ करण जौहर इस बार दर्शकों के बीच क्या खास पेश करते हैं!

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...