Friday , December 20 2024

Kaushambi News: कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

लखनऊ। (Kaushambi News) उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है। धमाके के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में पानी की कोशिश की जा रही है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का हैं जहां पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट के बाद लगी आग में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं उनकी पहचान, शिवनारायण ,कौसर अली, शाहिद अली और एक अन्य के रूप में हुई है। फैक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा है।
(Kaushambi News)

4-6 लोग हुए घायल
कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं जबकि कुछ सीरियस भी हैं। उन्होंने कहा कि ये पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर है इसलिए रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग वहां काम कर रहे थे वो ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जिसकी फैक्ट्री है उसके पास बनाने और बेचने का लाइसेंस था। 4-6 लोग घायल है।

पुलिस के रेक्स्यू ऑपरेशन में 4 मजदूरों के शव बरामद हुए हैं जबकि दर्जनों घायलों को उपचार के लिए ऐंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ द्वारा रविवार की छुट्टी होने के कारण सरकारी और गैर सरकारी डाक्टरों को मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल बुला लिया गया है। जहां 6 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी में बस्ती के अंदर सराफत अली द्वारा पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसमें लगभग 25 कर्मचारी काम करते थे। रोज की तरह आज भी सभी कर्मचारी पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

तभी अचानक एक के बाद एक कई हुए विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री जमीदोज हो गई। इसमें काम करने वाले शिव नारायण पुत्र भोला, बब्लू पुत्र रामभवन निवासी अम्हा मरूखपुर, अशोक पुत्र गया प्रसाद की मौत पर झुलस कर मौत हो गई जबकि एक का नाम-पता अज्ञात है। विस्फोट से जमीदोज हुई फैक्ट्री के मलबे में दर्जनों लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रेक्स्यू आपरेशन में एक के बाद एक मिल रहे घायलों को इलाज के लिए ऐंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा रहा है।

रविवार की छुट्टी के कारण सीएमओ पुष्पेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल सहित आसपास के अस्पतालों में नियुक्त चिकित्सकों को इलाज के लिए अस्पताल में बुलाया गया है, जिससे दवा के अभाव में घायलों का उपचार बाधित न हो सके। गनीमत रही कि रविवार के कारण पटाखा फैक्ट्री के निकट स्थित एसएन कॉन्वेंट स्कूल बंद था अन्यथा बडी अनहोनी घट सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि अचानक भूकंप जैसी स्थित हुई और लोगों के कान सुन्न पड़ गए।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल भेजा जा रहा है। जहां इलाज जारी है।

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *