Wednesday , March 12 2025

Lucknow News: दूल्हा बने सिपाही ने पुरोहित को किया लहूलुहान, जल्दी शादी न करने पर पीटा

लखनऊ। (Lucknow News) लखनऊ : निगोहां थाने में तैनात एक सिपाही की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाने में तैनात दूल्हा बने सिपाही ने एक रेस्टोरेंट में शादी कराने वाले पुरोहित को जमकर पीटा और लहूलुहान कर डाला. जब इन पीड़ित पुरोहितों की किसी ने नहीं सुनी तो मंडप से भागते हुए दोनों पुरोहित भाई रात में ही निगोहां थाने पहुंचे और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Lucknow News)

जल्द शादी सम्पन्न कराने का बनाया दबाव

निगोहां के रहने वाले पुरोहित विवेक शुक्ला ने बताया कि निगोहां थाने पर तैनात सिपाही सोनू पास के ही एक गांव की युवती से शादी कर रहा था. शादी का आयोजन एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया था. आरोप है कि मंगलवार रात करीब एक बजे जैसे ही शादी की रस्म शुरू हुई तो दुल्हा बने सिपाही सोनू ने जल्द शादी सम्पन्न कराने का दबाव बनाया.

पुरोहित का आरोप, दीं गालियां

आरोप है कि आक्रोशित होकर सिपाही ने मंडप में ही पहले तो पुरोहित को भरी सभा में गालियां दीं. जब पुरोहित ने विरोध किया तो सिपाही आग बबूला हो गया और पुरोहित की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर डाला. सूचना पाकर बीच बचाव करने पुरोहित के भाई सचिन शुक्ला पहुंचे तो दबंग सिपाही ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. पुरोहित विवेक का आरोप है कि सिपाही ने किसी को फोन कर कहा कि इस पंडित पर छेड़छाड़ की तहरीर दो आकर इसे तुरंत जेल भिजवा देता हूं. घटना से सहमे हुए दोनों पुरोहित निगोहां थाने पहुंचे. आरोप है कि देर रात का हवाला देकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुबह आकर शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया.

ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं

ग्रामीणों ने बताया कि सोनू जाटव निगोहां थाने पर काफी दिनों से तैनात है. बुधवार रात पास के गांव में केवल 40-50 लोगों की मौजूदगी में शादी रचा रहा था. शादी को लेकर जल्दबाजी कर रहा था. यही नहीं इसकी भनक थाने पर भी किसी को नहीं लगने दी. चर्चा थी कि विवाद के बाद दूल्हा सोनू बिन फेरे लिए ही दुल्हन और अपने बाराती साथियों को लेकर भाग निकला. इसके बाद पीड़ित पुरोहित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. बुधवार को लड़की पक्ष से भी निगोहां थाने पर एक तहरीर दी गई, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि शादी करा रहा पुरोहित नशे में था. उसने उनकी लड़की के साथ छेड़खानी की. हालांकि, इस बात को स्थानीय लोग झुठलाते नजर आए.

एसओ निगोहां अनुज कुमार ने बताया कि इस विवाह के बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है. सोनू ने गाजियाबाद में शादी होने की बात कहकर छुट्टी ली थी. उनको यह जानकारी थी कि सोनू की शादी गाजियाबाद में हो रही है. लेकिन, उसकी शादी निगोहां में हो रही यह विवाद के बाद जानकारी में आया. पुरोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Check Also

आज योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी

योगी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *