Sunday , April 20 2025
Self Immolation at Vidhan Sabha Lucknow
Self Immolation at Vidhan Sabha Lucknow

Lucknow News: विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित विधान भवन के बाहर शुक्रवार को एक बार फिर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने पुलिस की चौकसी को पोल खोलते हुए विधानसभा के सामने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। युवक को तेल उड़ेलते देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई। आनन- फानन में मौके पर पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। (Lucknow News)

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बहराइच जनपद का रहने वाला ब्रजेश तिवारी नाम का व्यक्ति चारबाग में ठेला लगाता है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीम ने उसका ठेला पलट दिया जिससे युवक काफी नाराज था। नाराज ब्रजेश डीजल लेकर विधानसभा पहुंचा था। इससे पहले वह खुद को आग लगा पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैं। आग लगाने की कोशिश की घटना विधानभवन कर सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी कई आत्मदाह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी के चलते विधानसभा के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Check Also

सीएम युवा योजना से जुड़े तीन लाख से ज्यादा युवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *