Thursday , December 19 2024

मंत्री बनते ही बदले Om Prakash Rajbhar के तेवर, कहा गब्बर सिंह समझ लो, थाने में जाना बता देना मंत्री जी ने भेजा है

Om Prakash Rajbhar अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते राजभर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बयान देते है की वह सुर्खियों में आ जाते, योगी सरकार में मंत्री बनते ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के तेवर बदल गए हैं. राजभर ने ऐसा बयान दे दिया की वह तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल राजभर ने खुद को गब्बर सिंह बताया है और अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने जाने की सलाह दी है. राजभर ने खुद की तुलना मुख्यमंत्री तक से कर डाली, और कहा की मुख्यमंत्री के बाद अगर किसी के पास है तो वह मेरे पास है


राजभर ने अपने मंत्री बनने के दावे को लेकर कहा की , आप लोगों ने देखा कि मुख्यमंत्री बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे. हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था या नहीं? ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया. आज मुख्यमंत्री की पावर के बाद अगर किसी के पास पावर है तो वो ओमप्रकाश राजभर के पास है.

राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर पुलिस दौड़ाये तो नेता बन जाओ, पुलिस खुद तुम्हें सलामी देगी. ‘मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ और वहां जाने के बाद थोड़ी सी दिक्कत है तो सफेद गमछा मत लगाओ. एक पीला गमछा लगा लो. इस गमछे को लगाकर जब आप थाने पर जाओगे तो दरोजा जी को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर नजर आएंगे. यह है पावर. जाकर बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है.


राजभर ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह पासवान जी हैं. जब इनसे हमारी पहली मुलाकात हुई थी, तब इन्होंने कहा था कि साहब पुलिस बहुत दौड़ा रही है, हमने पूछा क्यों दौड़ा रही है. कहा कि साहब पता नहीं क्यों दौड़ा रही है. हमने कहा नेता बन जाओ तो इन्होंने पूछा कि साहब इससे क्या होगा. हमने कहा कि बन जाओ और देखो क्या होता है. इन्होंने हमारी बात मानी है और कुछ ही समय के बाद जिला पंचायत का चुनाव आया और गाजीपुर से इनको जिला पंचायत का चुनाव जितवा दिया तो जो सिपाही इनको दौड़ा रहा था वही सिपाही इन्हें सैल्यूट मारने लगा. ओम प्रकाश राजभर की मंच से जनता के बीच कही गई बातों का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दे की अभी राजभर ने अभी जल्द ही योगी सरकार में मंत्री बने है इससे पहले राजभर 2022 के चुनाव में सपा के साथ चुनाव लड़े थे और बाद में वह सपा छोड़कर दोबारा भाजपा में शामिल हो गए और मंत्री बन गए

और ये भी पढ़े:– https://www.satyamorcha.com/lucknow-metro-celebrated-international-womens-day-with-1090-women-constables-fun-games-were-organized-in-the-moving-metro/

Check Also

आंवला सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने शुरू किया अपना प्रचार, होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा घर पर पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह

आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर होली मिलन का ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *