Sunday , April 20 2025

पंचायात अध्यक्षों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा

पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में विगत दिवस एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद करते हुए उनकी व्यावहारिक समस्याओं को जानना था साथ ही उनके सुझावों को पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल करते हुए योजनाओं को गति देना है। पंचायती राज मंत्री ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

बैठक में अध्यक्षों द्वारा जिला पंचायतों में स्थित विभिन्न प्रकार की संपत्तियों के प्रबन्धन पर विशेष जोर दिया। इस हेतु कारगर नीति बनाये जाने का सुझाव रखा गया। इसका उद्देश्य संपत्तियों का कारगर प्रबन्ध किया जाना है। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्षों ने कर्मचारियों की कमी दूर किये जाने हेतु नियुक्ति किये जाने का सुझाव दिया। पंचायती राज मंत्री ने अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत मंागों पर यथाशीघ्र उचित कार्यवायी किये जाने का आश्वासन दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज नरेन्द्र भूषण, सचिव बी0 चंद्रकला, निदेशक अटल कुमार राय, अपर निदेशक राज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

विदेशी आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह, आज के भारत को ऐसे देशद्रोही स्वीकार नहींः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहराइच में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *