Thursday , December 19 2024

Loksabha Election 2024 में दो सीटो पर लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी और वायनाड, दिए संकेत

Loksabha Election 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बना सस्पेंस अब जल्द ही खत्म होने वाला है और उनके चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा भी जल्द हो सकती है,सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है की राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रियंका गांधी भी रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

आपको बता दे कि राहुल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2004 में अमेठी से ही की थी। इस दौरान उन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 में मोदी लहर में वह इस सीट को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे।
अभी हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अमेठी की यात्रा की थी। इस दौरान कहा जाने लगा था कि राहुल इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दे की अमेठी और रायबरेली उत्तर प्रदेश की वह हाई प्रोफाइल सीट है जिस पर सभी की निगाहे रहती है लेकिन यह सीट हमेशा से ही गांधी परिवार की रही और इन सीटो पर गांधी परिवार से ही कोई न कोई चुनाव लड़ता रहा है,


अमेठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि पार्टी नेता राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे. नई दिल्ली में हुई एक अहम बैठक के बाद लौटे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे जिसकी घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी.जिसको लेकर कांग्रेस ने अमेठी सीट पर तैयारी भी तेज कर दी है कांग्रेस नेता ने बताया कि हमारी पार्टी की ओर से अमेठी में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी में जीत के लिए कांग्रेस की ओर से पूरी तैयारी है. राहुल गांधी यहां से फिर चुनाव लड़ेंगे.

राहुल गांधी 2002 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे थे लेकिन, साल 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था. राहुल गांधी ने पिछली बार दो सीटों से चुनाव लड़ा था, दूसरी सीट केरल की वायनाड सीट थी, जहां राहुल गांधी की जीत हुई और वो वायनाड से सांसद बने थे सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की राहुल गांधी इस बार भी इन दोनो ही सीटो पर चुनाव लड़ सकते हैं

और ये भी पढ़े:-https://www.satyamorcha.com/what-is-going-to-be-cut-from-kaiserganj-lok-sabha-seat-brij-bhushan-sharan-singhs-ticket-or-due-to-brij-bhushans-dominance/

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *