Thursday , December 19 2024

यूपी में 13 जिलों से गुजरेगी राहुल की Bharat Jodo Nyay Yatra

लखनऊ। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra यूपी में 7 दिनों में 785 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए प्रदेश के 13 जिलों से गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी 15 जनसभाएं करेंगे। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में राहुल पदयात्रा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद भी करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने मंगलवार को बयान जारी कर दी। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से होकर 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले के नौबतपुर में प्रवेश कर वहीं रात्रि विश्राम करेगी। तत्पश्चात 17 फरवरी को गोलगड्डा मंदिर मार्ग वाराणसी से यह यात्रा प्रारम्भ होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गुदौलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इसके बाद राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे। (Bharat Jodo Nyay Yatra)

18 फरवरी को तीसरे दिन यात्रा भदोही के गोपीगंज चौक से प्रारम्भ होकर हण्डिया प्रयागराज होते हुए हबूसा मोड़ प्रयागराज पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। चौथे दिन 19 फरवरी को पदयात्रा मऊ आइमा प्रयागराज से प्रारम्भ होकर भगवान चुंगी चौराहा प्रतापगढ़ में पहुंचेगी, जहां से चौक चौराहा होते हुए लालगंज चौक, प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेगी। यहां रिजर्व पुलिस लाइन से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, फिर बाबूगंज निकट टोल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। (Bharat Jodo Nyay Yatra)

डॉ. राय ने बताया कि 20 फरवरी को यात्रा अमेठी के फुरसतगंज से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली होते हुए अम्बेडकर चौराहा होकर सुपर मार्केट के करीब पहुंच जनसभा करेंगे। इसके बाद कुन्दनगंज, बछरावां होते हुए लखनऊ के मोहनलालगंज में प्रवेश करेगी जहां से यात्रा केकेसी, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क तिराहा, घंटाघर पहुंचेगी जहां राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। छठें दिन 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास से होते हुए बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, शुक्लागंज हाते हुए थाने से बायें होकर झड़ीबाड़ा तिराहा कानपुर में प्रवेश करेगी। जहां से यात्रा पनकी चौराहा, माल रोड चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेगी। जहां राहुल जनसभा करेंगे। (Bharat Jodo Nyay Yatra)

इसके बाद वहां से यात्रा कानपुर देहात के रनियां से होते हुए माती (अकबरपुर) होते हुए पटेल चौक पुखरायां होकर कांशीराम इंण्टर कालेज होते हुए सिकमापुर मोड़ पुखरायां बाईपास होकर कालपी चौक (मुन्ना फूल पावर) जालौन में प्रवेश कर जुलुपुर मोड़ होते हुए उरई (गोविन्दम ढाबा) होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौराहा होकर बड़गांव उरई जालौन पहुंचेगी। अंतिम दिन 22 फरवरी को यात्रा प्रदेश के रानी लक्ष्मी बाई चौराहा झांसी से प्रारम्भ होकर झांसी मेडिकल कालेज होते हुए बस स्टैण्ड, जेल चौराहा, बीकेडी चौराहा होते हुए मां पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंच कर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। (Bharat Jodo Nyay Yatra)

कुछ दिनों तक स्थगित रहेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। यात्रा कब से शुरू होगी इसका समय अभी तय नहीं है। हालांकि एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि यात्रा दो दिन बाद फिर शुरू होगी। छत्तीसगढ़ में यात्रा का जैसा कार्यक्रम निर्धारित था उसे उसी हिसाब से पूरा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बाद यात्रा झारखंड में प्रवेश करेगी।

‘जरूरतमंदों की आवाज को बल देने के लिए निकल रही यात्रा’
सचिन पायलट ने आगे कहा यह इस यात्रा का उद्देश्य है कि न्याय उन लोगों को भी मिले जो वंचित रह गए हैं। श्रमिक हैं, नौजवान, किसान और महिलाएं हैं। जिन लोगों की भागीदारी और हिस्सेदारी इस मुख्य धारा में नहीं हो पा रही है। जिनकी आवाज को कोई सुन नहीं रहा, उनकी आवाज को बल देने के लिए ये यात्रा निकल रही है और लोगों को जोड़ने के लिए निकल रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश में यात्रा को दो दिन हो गए हैं और उन्हें जनता से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों हमसे और हमारी विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं। अभी दो दिन और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में ही हैं और आशा करते हैं हमसे और ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

‘जल-जंगल और जमीन को बचाना है उद्देश्य’
सचिन पायलट ने आगे कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि हमारी प्राथमिकता है जल-जंगल जमीन को बचाना। आदिवासी क्षेत्रों में लोगों के व्यक्तिगत और सामूहित हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है। खदानों का या जंगलों का दोहन हो रहा है या पर्यावरण को नुकसान हो रहा है तो इस संदर्भ में भी हम चाहते हैं कि लोगों को न्याय मिले और उनकी आवाज सुनी जाए।

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *