उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज के सभागार कक्ष में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व०लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए आह्वान किया । उन्होंने कहा कि स्वभाव में स्वच्छता, संस्कार में स्वच्छता लाना होगा तभी हमारा प्रदेश स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा।उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से लोगों को खुद को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समता स्वतन्त्रता बंधुत्व एवं न्याय का जो संदेश दिया है और माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता का जो अभियान चलाया है उसको सफल बनाकर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व०प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि विभाग को देश में नंबर वन बनाने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे है। सभी के सहयोग से स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है।सभी मिलकर एवं धरातल पर मजबूती से काम करें।किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी जरूरी है और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री एवं यशस्वी मुख्यमंत्री लगातार जनकल्याण के लिए काम कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए सतत प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी है।हम अगर आसपास कूड़ा इकट्ठा न होने दे तो हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रोज गंदगी होती है उसी प्रकार हमें सफाई भी रोज करनी चाहिए। साथ ही गंदगी फैलाने वालों को प्रत्येक व्यक्ति को रोकना चाहिए जिससे कि वह गंदगी दोबारा ना करें। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री ने स्वच्छता कार्य में लगे पांच जनपदों ,लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव,सीतापुर और रायबरेली के 10-10 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्रद्धेय प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी जी ने स्वतंत्रता की लड़ाई को आमजन से जोड़ा,उनके इस कार्य ने स्वतंत्रता के आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बना दिया।गांधी जी का सपना था कि हमारी ग्राम सभाएं आत्मनिर्भर बने और सुशासन के लिए प्रयास करें।उनके सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार ने अधिनियम लाकर पंचायतो का गठन किया। पंचायती राज विभाग प्रत्येक ग्राम सभा को ओ डी एफ प्लस बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हमारी ग्राम पंचायत एस बी एम के अंतर्गत प्रथम चरण में ओडीएफ घोषित हो चुकी है और अब द्वितीय चरण में ओ डी एफ प्लस की ओर तेजी से बढ़ रही है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आर एस चौधरी,उपनिदेशक पंचायती राज एसएन सिंह, योगेन्द्र कटियार, अभय कुमार शाही सहित अन्य विभाग की अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।