लखनऊ के इंदिरा नगर के ब्लॉक ए में मालवीय कल्याण सोसाइटी में रहने वाले 92 वर्षीय रिटायर्ड नगर निगम कर्मी का शव घर में पड़ा मिला घटना के वक्त 92 वर्षीय बुजुर्ग घर में अकेला था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस के मुताबिक जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कंगाले तो उसमें एक युवक निकलता हुआ दिखा अगर सूत्रों के माने तो पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है, और मिली जानकारी के मुताबिक शख्स ने नशे के लत के कारण घटना को अंजाम दिया
आपको बता दें कि घटना की जानकारी घर में काम करने वाली नौकरानी ने पुलिस को दी पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5:30 मकान नंबर 1134 में 92 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम नारायण का शौक घर में पड़े होने की सूचना मिली प्रेम नारायण की बीवी 5 साल पहले ही मौत हो गई थी, बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे और उनकी देखभाल और खाना बनाने के लिए एक नौकरानी आती थी, शनिवार देर शाम जब नौकरानी कारखाना बनाने आई तो उसे दरवाजा खुला मिला जब नौकरानी अंदर गई तो देखा कि प्रेम नारायण अग्रवाल नग्न अवस्था में बेसुध हालत में तख्त पर पड़े मिले
गले में बनियान लिपट पड़ी मिली नौकरानी ने जब आवाज दी तो वहां कोई नहीं था और नौकरानी जोर-जोर से चिल्लाने लगी नौकरानी की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घर आए और पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और तहरीर मिलने पर फिर दर्ज की जाएगी, जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा
पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा हालाकि घटना को अंजाम देने वालो के तलाश में पुलिस ने तीन टीमों को लगाया है