चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद लोकसभा चुनाव में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने छठवीं उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा कर दी है सपा की इस लिस्ट से अखिलेश के करीबी संजय चौहान को बड़ा झटका लगा है
2024 लोकसभा चुनाव में जुटी समाजवादी पार्टी ने आज बुधवार को अपनी छठवीं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, सपा ने अपनी इस लिस्ट में छः लोगो को प्रत्यासी बनाया है, सपा ने अपनी इस लिस्ट में संभल से जियाउर्रहमान बर्क , बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गगवार, घोसी से राजीव रॉय, और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद,को अपना उम्मीदवार बनाया है
संजय चौहान घोसी लोकसभा सीट से कर रहे थे तैयारी
सपा की इस लिस्ट से सबसे बड़ा झटका जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान को लगा है, दरअसल लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे संजय चौहान घोसी लोकसभा सीट पर अपनी तैयारी कर रहे थे और संजय चौहान को यकीन था की अखिलेश यादव घोसी लोकसभा सीट पर संजय चौहान को मैदान में उतरेंगे, और वह घोसी लोकसभा सीट पर अपने तैयारी भी करने में लगे थे लेकिन सपा की इस लिस्ट सबको चौका दिया,फिलहाल सपा की छठी लिस्ट जारी हो गई है जिसमे संजय चौहान का नाम नही बल्कि घोसी से राजीव रॉय का नाम है और संजय चौहान को बड़ा झटका लगा है
दरअसल उत्तर प्रदेश के 2022 विधान सभा चुनाव में जनवादी सोसलिस्ट पार्टी समाजवादी पार्टी के गठबंधन में थी, विधानसभा के चुनाव के दौरान संजय चौहान को पर्याप्त सीटें नहीं दी गईं थी, और लोकसभा चुनाव में भी संजय चौहान को अभी तक कोई सीट नही मिली है
संजय चौहान अखिलेश यादव के साथ 2017 से जुड़कर साथ में संघर्ष किया। संजय चौहान ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी सपा के साथ मिलकर लड़ा। यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में जो भी पार्टी ने टास्क दिया। उसके बाद मैंने अपना कार्यक्रम बनाया और पूरी शिद्दत के साथ अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पिछड़े लोगों के साथ भरोसा और विश्वास दिलाया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में खड़ा होना है। अगर सरकार बनेगी तो सभी पिछड़े और दलित वर्ग को सम्मान मिलेगा और इनका हक और हिस्सा मिलेगा।