लखनऊ। (Jaya Bachchan) 2019 को लोकसभा चुनाव में प्रदेश की हारी हुई सीटों पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद चल रही है। इस बीच प्रदेश भाजपा ने सभी हारी सीटों पर टिकट के दावेदारों को लेकर सर्वे कराया है। हर सीट पर दो-दो पर्यवेक्षक भेजे गए थे। कुछ पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट सौंप दी है तो बाकी सौंपने वाले हैं। (Jaya Bachchan)
सपा राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन नामांकन कराने लखनऊ पहुंचीं
सपा की राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन नामांकन कराने लखनऊ पहुंचीं। उत्तर प्रदेश से 10 सीट पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में सपा तीन उम्मीदवारों को उतारेगी। लखनऊ प्रदेश कार्यालय में इटावा में स्थापित होने वाली शिव मंदिर की शिला का पूजन करने के बाद अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव की मौजूदगी में जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और पूर्व मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन नामांकन करने विधानसभा जाएंगे। (Jaya Bachchan)