Thursday , December 19 2024

चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का दिया आदेश, यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद भी, आखिर क्यों ?

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दे दिया है, और उन राज्यों में से उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को भी चुनाव आयोग ने हटा दिया है

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने शक्ति के साथ एक्शन लेते हुए देश के 6 राज्यों में गृह सचिवों को हटा दिया है देश के जो छह राज्य हैं उनमें से गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश,झारखंड,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद,विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, चुनाव आयोग ने फिलहाल उन्हें भी हटा दिया है,

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है, साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा के करीब 48 घंटे के भीतर ही बड़ा कदम उठाते हुए 6 राज्यों में सख्त कदम उठाया और आयोग ने छह राज्यों में गृह सचिवों और दो राज्यों में प्रशासनिक सचिवों को भी अपने पद से हटाने का आदेश दे दिया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि ये एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से एक कड़ा संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी को समान अवसर मिलने वाले हैं.

आपको बता दें कि संजय प्रसाद मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव होने के साथ-साथ प्रमुख सचिव गृह की भी जिम्मेदारी निभा रहे थे. संजय प्रसाद सितंबर 2022 से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ सूचना व गृह विभाग का भी काम देख रहे है, फिलहाल अब संजय प्रसाद प्रमुख सचिव सूचना बने रहेंगे, उत्तर प्रदेश से प्रमुख सचिव ग्रह पद के लिए तीन नाम का पैनल भेजा गया है

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/chief-electoral-officer-navdeep-rinwa-held-a-meeting-with-representatives-of-recognized-political-parties/

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पहले स्थान पर मायावती, दूसरे पर भतीजे आकाश आनंद

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *