Thursday , December 19 2024
Yogi Adityanath in Curtain Raiser Ceremony
Yogi Adityanath in Curtain Raiser Ceremony

Curtain Raiser Ceremony : ट्रेड शो के जरिए दुनिया ने देखी यूपी की क्षमता – सीएम योगी

लखनऊ। (Curtain Raiser Ceremony) मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के पास पहले से ही क्षमता थी लेकिन उन्हें शासन की मदद की जरूरत थी। सरकार में हम उनके साथ खड़े हुए तो इसका परिणाम सबके सामने है। सरकारी अपेक्षाओं और इंस्पेक्टर राज के कारण प्रदेश की छोटी-छोटी इकाइयां उत्पीड़न से त्रस्त थीं और पलायन के लिए मजबूर थी। हमने ना केवल उन्हें केवल टेक्नोलॉजी दी बल्कि प्रोत्साहन दिया और उन्हें रोकने का काम किया। (Curtain Raiser Ceremony) आज एक जिला एक उत्पाद योजना पूरे देश के अंदर एक यूनिक योजना बन चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं में एक जिला एक उत्पाद को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सोर्सिंग शो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की ‘कर्टेन रेजर सेरेमनी’ एवं औद्योगिक आस्थानों व ओडीओपी सीएफसी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। (Curtain Raiser Ceremony)

ट्रेड प्रमोशन सेंटर का शिलान्यास लखनऊ में किया गया। पहले ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में संपन्न हुआ था। इसके जरिए उत्तर प्रदेश की क्षमताओं को प्रदर्शित करने का सबसे सशक्त मंच मिला। 500 विदेशी बायर आए। 300000 लोग देखने के लिए आए। इस बार 25 से 29 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश की क्षमताओं के प्रदर्शन दुनिया के सामने फिर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज इन योजनाओं की वजह से युवा उद्यमी उत्साहित और प्रोत्साहित है। बुझे हुए हताश और निराश चेहरों पर आज चमक दिखाई पड़ती है। उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट 86 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए हो गया है। थोड़ा सा प्रोत्साहन दीजिए जिसके परिणाम खुद व खुद दिखाई पड़ते हैं। (Curtain Raiser Ceremony)

विश्वकर्मा सम्मान योजना को आज पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना में तब्दील कर पूरे देश में लागू किया गया है। 75000 से अधिक छोटे-छोटे कारीगरों को बैंकों से जोड़ने का काम किया गया है। उनके पास परंपरागत हुनर था लेकिन पैसा ना होने के कारण हताश थे। हमने उनकी इस भावनाओं को समझा और लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। यूपी की तीसरी योजना प्लेज पार्क स्कीम उत्तर प्रदेश के नए औद्योगिक क्रांति की ओर बड़ा कदम है। बजट में कोई कमी रह जाएगी उसके लिए हमने युवा उद्यमी योजना का प्रावधान बजट में कर दिया है। उन्हें ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा लोन की राशि भी चरणबद्ध रूप से बढ़ती जाएगी। (Curtain Raiser Ceremony)

मुख्यमंत्री योगी ने कहा क 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 33 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी। उत्तर प्रदेश में यह 2017 से पहले नहीं था। उत्तर प्रदेश में आज रोजगार भी है और नौकरी भी है। जहां यह इकाइयां लगेगी वहां डेवलपमेंट अपने आप ही होगा। नए रोजगार की सृजन भी इन इकाइयों के जरिए होंगे। लखनऊ में ऑल इंडिया पैकेजिंग इंस्टीट्यूट बनेगा। निफ्ट का नया सेंटर बनेगा। 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच इंडिया एक्सपो मार्ग में दूसरा ट्रेड सेंटर होगा। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को यहां पर जाना चाहिए और देखना चाहिए इसीलिए स्टेज शो का समय 3 दिन से बढ़कर 5 दिन किया गया है। सरकार आपके साथ में है। (Curtain Raiser Ceremony)

उत्तर प्रदेश का उद्यमी एक बार वहां पर जरूर जाए। पिछली बार जब मैं गया तो मैं भी देख कर पहुंचक रह गया था की इतना कुछ यूपी में है फिर भी लोग कहते थे कि यूपी बीमार है। अब दुनिया देख रही है कि यूपी बीमार नहीं है। बीमारू एक मानसिकता थी एक राजनीतिक मानसिकता थी और इस बीमारू मानसिकता से हमने उत्तर प्रदेश को बाहर निकाला है और आज एक नया उत्तर प्रदेश आपके सामने खड़ा है। देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए उद्यमी योजना भी महत्वपूर्ण है और सीएफसी भी महत्वपूर्ण है अपने परंपरागत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को प्रोत्साहन भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा। (Curtain Raiser Ceremony)

Check Also

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *