लखनऊ। अयोध्या में प्रभु श्री राम के अगर आप दर्शन करना चाह रहे हैं तो आज से आपकी अभिलाषा पूरी हो सकेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को सभी लोगों के लिए मंदिर (Ram Mandir) के कपाट खुल गए हैं। देश भर में राम मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब भी उमड़ पड़ा रामलाल की पूजा का विधान तय है। इसके लिए श्रीराम उपासना नाम से संहिता बनाई गई है। नियम के तहत सुबह 3:00 से पूजन और श्रृंगार की तैयारी की गई 4:00 से रामलाल को सजाया गया।
रामलाल को हर घंटे फल दूध का भोग लगाया जाएगा। हर दिन करीब डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का अनुमान है। इसे देखते हुए रामलाल के दर्शन हर श्रद्धालुओं को 15 से 20 सेकंड का ही समय मिल पाएगा और अगर आप आरती के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो आरती में शामिल होने के लिए पहले बुकिंग करवानी होगी। शाम की आरती के लिए उसे दिन भी बुकिंग हो सकती है।
आरती में शामिल होने के लिए पास जारी किए जाएंगे पास श्री राम जन्मभूमि के कैंप ऑफिस से मिलेंगे। आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले पास दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को पास के लिए सरकारी आईडी प्रूफ साथ ले आना होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी पास लिया जा सकता है और अगर आप मुफ्त में प्रकाश चाहते हैं तो श्रद्धालुओं को पास मुक्त में जारी किया जाएगा। एक वक्त की आरती के लिए फिलहाल 30 लोगों को ही यह मुफ्त में पास (free pass) दिया जाएगा।