Lok Sabha चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें बड़े-बड़े दिग्गजो के नाम का ऐलान किया गया है, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो वही गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम बड़े नेताओं के टिकट का ऐलान किया गया गया है, भाजपा ने अपने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का एलान किया है, जिसमे से उत्तर प्रदेश में 51 सीट पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है,भाजपा ने अपनी इस लिस्ट में अधिकतर पुराने चेहरों पर ही दोबारा भरोसा दिखाया है, लेकिन इस लिस्ट में यूपी के कुछ दिग्गजो के नाम शामिल नही और शंसय बना हुआ है कि भाजपा की दूसरी लिस्ट में उन नेताओं का नाम शामिल होगा या नहीं

वरुण मेनका को लेकर भाजपा अभी कर रही मंथन
बीजेपी ने अभी यूपी में 51 सीटो पर ही अपने उम्मीदवारों का एलान किया है जबकि 29 सीटे अभी बाकी है जिस पर अभी उम्मीदवार उतरना है, हालाकि अभी 29 बची हुई सीटो में वरुण गांधी और मेनका गांधी की भी सीट बाकी है लेकिन सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी वरुण को टिकट देना नही चाहती है, जबकि मेनका गांधी की सीट पर अभी मंथन चल रहा है,
वरुण गांधी तेज़तर्रार युवा नेता माने जाते हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है वो बोलते हैं, वरुण गांधी ने कई बार पार्टी लाइन से हटकर अपना अलग स्टैंड लिया और पार्टी पर ही सवाल खड़े किए, और अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे है, चाहे वह किसानों की बात हो या सरकार की अग्निबीर योजना हो वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए
इस लिए सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक इस बार वरुण गांधी का टिकट कट सकता है और बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर यह संकेत भी दे दिया है,बीजेपी वरुण की जगह संजय सिंह गंगवार को मैदान में उतार सकती है, 47 साल के गंगवार फिलहाल विधायक हैं और दूसरा जो नाम चर्चा में है वह जितिन प्रसाद का है, जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और वह इस वक्त योगी सरकार में मंत्री हैं, फिलहाल बीजेपी की अब दूसरी लिस्ट पर सबकी निगाहें जमी है की उस लिस्ट में वरुण गांधी का नाम होगा या नही लेकिन जिस तरह से हाल फिलहाल में वरुण गांधी के जो तेवर है वह अभी बीजेपी के लिए कुछ नरम है लेकिन वरुण गांधी के ताजातरीन हृदय परिवर्तन से क्या मोदी और शाह का दिल पिघल पाएगा |